भरे बाजार तलवार लहराता युवक गिरफ्तार




राजधानी की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में

थाना गोल बाजार रायपुर मे पदस्थ स.उ.नि के पद पर पदस्थ राजेंद्र प्रसाद गौतम को मुखबिर से सूचना मिली कि नयापारा बिजली आफिस के पास आम रोड थाना गोलबाजार रायपुर में सार्वजानिक स्थान में एक व्यक्ति जो कि कत्था रंग का लोवर हरे काले रंग का फूल बांह टी शर्ट पहना है अपने दाहिने हाथ में एक धारदार नोकदार कटारनुमा बडा सा चाकू पकडकर उसको लहराते हुऐ आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है कि आरक्षक संतोष गोयल को साथ लेकर सुचना तस्दीक एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु रवाना होकर तात्यापारा चौक में साक्षी मोह.सैययद शौएब एवं हरि ओम शुक्ला को मुखबिर सूचना से अवगत कराके अपने साथ लेकर मौके पर पहुचा बताये गये हुलिया का एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ मे धारदार नोकदार बडें से कटार का प्रदर्शन करते दिखा जो पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास किया जिसे दौडाकर घेरा बंदी कर पकडा गया तथा उक्त कटार को बरामद किया गया कटार के कब्जा में रखने एवं प्रदर्शन करने के संबंध में अनुज्ञा पत्र पेश करने हेतु नोटिस दिया जो नही होना बताया नाम पता पूछने पर अपना नाम मोह.शहबाज पिता मोह.नजीर खान उम्र 29 साल साकिन नयापारा बिजली आफिस के पीछे थाना गोलबाजार रायपुर का होना बताया आरोपी के कब्जे से बरामद एक धारदार नोकदार स्टेंनलेस स्टील की बडी सी कटार जिसकी कुल लंबाई 52 सें.मी,फल की लंबाई 34 सें.मी फल की मध्य से चौडाई 4.3 सें.मी मुठ की लंबाई 18 सें.मी है मुठ भूरे रंग के किसी धातु की है जिसके पिछले भाग में घोडे के मुह की आकृति बनी है को साक्षियो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर मौके पर ही चाकू को सील बंद किया गया। आरोपी का यह कृत्य धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का पाये जाने से मुताबिक गिरफतार कर लिया गया
