March 14, 2025

भाजपा सिर्फ बरगलाने का काम करती है यही नक्सली झीरम में कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेताओं को गोली दागी तब ये चुप क्यों थे ? – सारंगढ विधायक उत्तरी जांगडे


सारंगढ़। सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने मिडिया पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आज भाजपा सिर्फ बरगलाने का काम करती है ।यही नक्सली झीरम में कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेताओं को गोली दागी तब ये चुप क्यों थे ? सत्ता में चुर भाजपा सरकार ने उस समय प्रदेश ब्यापी आंदोलन ,चक्का जाम नहीं किया ? 09 साले पहले
साल 2013 छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने थे। पिछले 2 चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी और रमन सिंह मुख्यमंत्री थे। 10 सालों से सत्ता से दूर कांग्रेस इस बार जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही थी। इसी कड़ी में कांग्रेस ने पूरे राज्य में परिवर्तन यात्रा निकालने की तैयारी की। 25 मई के दिन कांग्रेस ने सुकमा में परिवर्तन रैली आयोजित की। वह शाम झीरम घाटी में 200 से अधिक नक्सलियों ने छुपकर कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेताओं पर गोली दाग दी निर्मम हत्या कर दी 30 से अधिक नेता और जवान शहीद हो गए तब ये लोग कहाँ थे उस समय तो इनकी तूती बोलती थी ।आज कांग्रेस पर यही लोग दोष मढ़ रहे हैं तो क्या झीरम घाटी की घटना का जिम्मेदार भाजपा थी ? झीरम घटना को लेकर भाजपा सरकार ने बार -बार जांच टीम गठन तो किया पर जांच में कोई सहयोग नहीं किया । झीरम घाटी में प्रदेश के अध्यक्ष नन्दकुमार पटेल ,महेन्द्रकर्मा जैसे नेताओं पर गोली दाग दी महेंद्र कर्मा पर 100 गोली 50 चाकू गाड़े शव पर नाचे इतना बड़ा नरसंहार हुआ फिर भी भाजपा चुप बैठी थी । नक्सलियों का कोई धर्म जात -पात नहीं होता ये बात भाजपा जानती है । आज यही नक्सली जब भाजपा के नेताओं पर वार किए हैं तो आज कांग्रेस पर दोष मढ़ रहे हैं ? भाजपा के नेताओं के साथ जो कृत्य नक्सलियों के दुवारा किया गया है वह निंदनीय है दंडनीय । छत्तीसगढ़ की शांत फिजा में अशांति और जहर घोल रहे हैं उन्हें ऐसे कृत्य नहीं करनी चाहिए ।मुख्य धारा से जुड़ कर अपने छत्तीसगढ़ की मान बढ़ानी चाहिए । सारंगढ़ विधायक ने अंतिम में मिडिया को कहा भाजपा उस समय चुप थे आज बरगला रहे हैं यही इनकी राजनीति है । बरगलाने का काम बंद करें भाजपा नेताओं के साथ जो नक्सलियों ने किया है वह अपराध है ।उन्हें अब ये बंदूक छोड़ देनी चाहिए समाज के मुख्य धारा से जुड़ जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां