डेढ़ सौ से ज्यादा परिवारों पर लटकी बेरोजगारी की तलवार, नगर पालिका द्वारा 167 लोगों को तीन दिवस के अंदर कब्जा हटाने का दिया नोटिस
नगर के सबसे ज्यादा व्यस्ततम बाजार बुधवारी बाजार जोकि काफी जमाने से चला रहा है वहां की लगभग 160 से 170 दुकानों को 3 दिवस के अंदर खाली करने का नोटिस दिया गया है जिसमें 3 दिवस के अंदर स्वयं कब्जा हटाने कहां गया है साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर स्वयं से कब्जा नहीं हटाएंगे तो शासन जबरदस्ती कब्जा हटाएगा और उस में होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान की जिम्मेदारी स्वयं दुकानदार की होगी इसके अलावा कार्यवाही में जो खर्च लगेगा वह भी कब्जा था इसे ही वसूला जाएगा नोटिस न सिर्फ पूरे बुधवारी बाजार बल्कि पूरे नगर में भी में हड़कंप मचा हुआ है ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व भी इन लोगों को नोटिस प्रदान किया गया था परंतु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस वजह से लोगों ने राहत की सांस लेनी चालू कर दी थी
परंतु इस बार जो तैयारियां नजर आ रही है उससे स्पष्ट नजर आ रहा है कि इस बार यह कार्यवाही निश्चित तौर पर होगी नोटिस प्राप्त होने वालों में से जो धनाढ्य लोग है उन्होंने तो अपनी व्यवस्था पहले से बनानी प्रारंभ कर लिया परंतु जो गरीब वर्ग के लोग हैं जिनका जीवन यापन ही दुकान से होता है उनके लिए बहुत ज्यादा ही मुश्किल का समय आ चुका है उन लोगों की मांग है कि कम से कम हमको यहां से हटाना ही है तो कम से कम व्यवस्थापन के लिए कोई दूसरी जगह की व्यवस्था कर दीजिए परंतु यहां उल्लेखनीय है कि लगभग सन 2012 में 10 पूर्व तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का गौरव पथ सहित कई स्थानों पर स्थापित बेजा कब्जा को पूरी तरह से तोड़ दिया था उनके पीड़ितों को भी आज पर्यंत किसी प्रकार का कोई व्यवस्थापन या सहायता प्रदान नहीं की गई है तो अब इन लोगों के लिए क्या आशा रखी जा सकती है