चरित्र शंका को लेकर अलग रह रही पत्नी को बेदर्दी से पीटा।





पहले से चल रहा है तलाक का मामला फिर भी की है मारपीट
गुढ़ियारी के प्रीतमनगर में रहने वाली ग्रहणी जो घरेलू कार्य करके अपना जीवन बसर करती है उसका उसके पति अमित सिंह से तलाक का मामला पूर्व से ही रायपुर न्यायालय में चल रहा है परंतु फिर भी बार-बार आकर पति अमित सिंह अपनी पत्नी को लगातार परेशान करते रहता है और बदचलन होने का आरोप लगाकर मारपीट करते रहता है जिससे परेशान होकर अंततः ग्रहणी ने गुढ़ियारी थाना रायपुर में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई अमित सिंह सुरेंद्र सिंह के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 294 506 323 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है
