March 16, 2025

जननायक स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित।

स्वर्गीय बिसाहू दास महंत
————————-‐—-
शक्ति( समाचार) जननायक स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति 1 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को कचहरी परिसर शक्ति में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें उपस्थित डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण किया जाएगा । इससे पूर्व सुबह 9:00 बजे से मातृ शिशु अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में श्रद्धांजलि सभा एवं मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों नागरिकों एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का पुण्य स्मरण किया जाएगा तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा । उक्त कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता राकेश महंत सदस्य जीवनदीप समिति ने उक्त कार्यक्रमों में आम जनता को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां