March 13, 2025

अपनी पुत्री की याद में गोपाल शर्मा ने जरूरतमंदों में बांटा राशन, नवरात्र में कन्या पूजन कर, स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान

अपनी पुत्री की याद में गोपाल शर्मा ने जरूरतमंदों में बांटा राशन, नवरात्र में कन्या पूजन कर, स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान

जरूरतमंद कन्याओं की मदद के लिए बनाया ईशिका फाउंडेशन

अपनी प्रिय पुत्री ईशिका शर्मा की याद में पत्रकार गोपाल शर्मा द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्या भोज का आयोजन किया और मां दुर्गा रूपी कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही जरूरतमंद गरीब परिवारों के घर घर जाकर राशन सामग्री एवं अन्य घरेलू जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया साथ ही स्वच्छता में अहम भागीदारी निभाने वाली स्वच्छता दीदियों का सम्मान करते हुए उन्हें राशन सामग्री एवं अन्य घरेलू सामग्रियां प्रदान की यहां बताते चलें कि ईशिका शर्मा जो पढ़ाई में तेज होने के साथ-साथ ही मीडिया का भी एक जाना पहचाना नाम था जिनकी लालची और वहशी दरिंदों द्वारा विगत माह जघन्य हत्या कर दी गई थी ईशिका शर्मा जोकि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद में हमेशा तत्पर रहती थी उन्हीं की याद में उनके माता पिता गोपाल शर्मा पूजा शर्मा और भाई आर्यन शर्मा द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए यह आयोजन किया गया।
इसी के साथ अपनी प्रिय पुत्री ईशिका की याद में जरूरतमंद कन्याओं को शादी विवाह में मदद के साथ उन्हें आर्थिक सामाजिक एवं विधिक सहायता प्रदान करने के लिए ईशिका फाउंडेशन बनाया गया है।

                                              बहुत लड़ी शैतानो से पर जिंदगी की जंग में हार गयी 

जीना चाहती थी अपने अरमानो के लिए
जिंदगी की खुशी और अपने पापा के फरमानों के लिए
रह गयी अधूरी सारी ख्वाइशें दो पल मे ही थम गयी साँसे क्या कसुर था मेरा जो छोटी सी उमर मे ले ली मेरी जान
लड़ती रही शैतानो से पर जिंदगी से हार गयी
हे नारी तु न हारना जीवन से कहती है बेटी तेरी बस सचेत रहना होगा हमें कुछ शैतानों से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां