September 23, 2023

पत्रकार के बाद अब वकील के भेष में हत्या का प्रयास, साकेत कोर्ट का मामला।


अभी कुछ दिनों पूर्व ही पत्रकार के भेष में पहुंचकर बाहुबली गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या की गई थी वह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि एक नया मामला सामने आ गया जब दिल्ली के साकेत कोर्ट में वकील के भेष में पहुंचकर एक महिला पर गोली चलाई गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गोली महिला के पेट में लगी है और एक वकील को भी चोट आई है महिला को दूसरे मामले में आए एक पुलिस अधिकारी ने अपने वाहन में बैठाकर एम्स अस्पताल ले जाया गया , गोली चला कर महिला पर हमला करने वाले व्यक्ति के बारे में पता चला है कि वह हिस्ट्रीशीटर है और 4 राउंड गोलियां चलाने के बाद इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बीच से भी वह फरार होने में कामयाब हो गया यह पूरी तरह से दिल्ली पुलिस की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहा है महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला किसी मामले में बयान दर्ज कराने साकेत कोर्ट गई थी सवाल यह उठता है कि साकेत और जैसे सुरक्षित जगह जहां जगह जगह पर सुरक्षा के विभिन्न इंतजाम है मेटल डिटेक्टर तक की व्यवस्था है वहां तक आरोपी हथियार लेकर कैसे पहुंच गया इस मामले में पुलिस कोई खुलासा नहीं कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां