सक्ती, 06 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना द्वारा आज सकरेली बाराद्वार में बन रहे निर्माणाधीन रेल्वे ओवरब्रिज का औचक निरीक्षण किया गया। जहां धीमी गति से चल रहे निर्माणाधीन कार्य को देख कर नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार को समय पर कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। बारिश के कारण काम ज्यादा प्रभावित ना हो इसके लिए पर्याप्त संसाधन एवं पर्याप्त संख्या में मजदूरों को लगाने के लिए कहा ताकि समय अवधि में कार्य को पूर्ण किया जा सके जिससे लोगो को सक्ती मार्ग से बाराद्वार तक आने जाने में आसानी हो और फाटक के कारण होने वाले देरी का सामना करना ना पड़े। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि ब्रिज निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए समयबद्ध तरीके से कार्य करें। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर अवगत कराएं अथवा वरिष्ठ कार्यालय से तत्काल मार्गदर्शन प्राप्त करें। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री गुलजार सिंह, एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री बृजेश यादव, विजय साहू सब इंजीनियर, ज्ञानेंद्र मिश्रा टीम लीडर, सुभाष अग्रवाल ठेकेदार आदि उपस्थित थे।