July 31, 2025

शरद पूर्णिमा मेला में घौठला बड़े व तौसीर पहुँची विधायक उत्तरी जांगड़े

हजारों की संख्या में उपस्थिति जनसमूह को उत्तरी जांगड़े व अरुण मालाकार ने दी बधाई

कोसीर।शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर घौठला बड़े व तौसीर बरमेकला में आयोजित भव्य मेला में छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने पहुंच कर विशाल जनसमूह को शरद पूर्णिमा की बधाई दी और मंगलकामना की उल्लेखनीय हो कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर घौठला बड़े सारंगढ़ व तौसीर बरमेकला में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है जिसमे हजरों श्रद्धालू पहुँच कर शरद पूर्णिमा के अवसर पर बनने वाले विशेष प्रकार ले प्रसादी ग्रहण कर पूण्य के भागी बनते है कोरोना काल के बाद इस वर्ष भव्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें बतौर अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार,जिला पंचायत सभापति सीता चिंता पटेल,जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े जनपद सभापति चन्द्रकुमार नेताम ,महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सरिता गोपाल ,महेंद्र गुप्ता युवा कांग्रेस अध्यक्ष ,चिंता पटेल,रमेश पटेल ,ननकी कुर्रे,शिव टंडन विधायक मिडीया प्रभारी गोल्डी लहरे ग्राम घौठला बड़े पहुंचे

जहां आयोजन समिति ने अतिथियों का पुष्प माले से जोरदार स्वागत किये इस मौके पर संगीतमय रामायण की भजन की प्रस्तुति भी हुई और कार्यक्रम देखने हजारों की संख्या में जनसमूह उपस्थित रहे कार्यक्रम को सर्वप्रथम जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने संबोधित किया और सभी को शरद पूर्णिमा की बधाई देते हुए कांग्रेस द्वारा गाँव,गरीब किसान के लिये किये जा रहे कार्यों को विस्तार से बतलाया और क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नही होने आश्वत किये और कार्यक्रम का आनंद लेने कहा आगे विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा के 2 साल के बाद यह भव्य मेला आयोजित की गई है सभी को शरद पूर्णिमा की बधाई आप सब के बीच हम प्रतिवर्ष आते है और आप सब का प्यार और आशीर्वाद हमेशा मिलती है आगे भी आप सब कांग्रेस पार्टी के ऊपर भरोशा बनाये रखे आज मैं यहाँ आप सब के वजह से खड़ी हूँ आपके क्षेत्र व ग्राम में लगातार कार्य किये जा रहे आप की जो भी मांगे होगी उसे पूरी की जायेगी हमारी कांग्रेस सरकार के बनते ही किसानों की कर्ज माफी बिजली बिल हाफ,25 सौ रूपये में धान खरीदी,महिला समूहों की कर्ज माफी,सारंगढ़ को जिले की सौगात देकर प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री जी ने हमारे क्षेत्र में विकास की बड़ी सौगत दी है हमारी सरकार जो कहती है ओ करती है भाजपा के शासन काल में 15 साल से हम सब ठगे गए है आप सब को पुनः बधाई कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच मुरली चौहान वरिष्ठ कांग्रेसी परमानंद पटेल,
अधिवक्ता नर्मदा तिवारी,पूर्व सरपंच देवनारायण पटेल,ऋषि पटेल, जनप्रतिनिधि,आयोजन समिति व विशाल जनसमूह उपस्थित रहे मंच का सफल संचालन अधिवक्ता नर्मदा तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां