March 15, 2025

वार्ड 26 में अब्दुल रहमान की हैट्रिक, लगातार तीन बार निर्दलीय चुनाव जीत कर रचा इतिहास।

कोरबा। वार्ड 26 पं. रविशंकर शुक्ल नगर की जनता ने लगातार तीसरी बार अब्दुल रहमान पर भरोसा जताया है। जनादेश ने यह बता दिया है कि मतदाता के लिए प्रत्याशी की छवि और उसके कामकाज ज्यादा मायने रखते हैं ना कि राजनैतिक दल। अब्दुल रहमान अपने वार्ड में जनता की उम्मीद और अपेक्षाओं पर खरे उतरते आए हैं इसलिए उन्हें तीसरी बार भी जनता ने सिर-आंखों पर बिठाया है। वार्ड 26 से अब्दुल रहमान एक ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होंने तीन बार पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा और तीनों बार उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़कर दलीय प्रत्याशियों को परास्त किया है। जीत की हैट्रिक लगाने के बाद वार्ड की जनता ने उनका भव्य स्वागत किया साथ ही पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं फूल माला पहनाकर बधाई देने वालों का सिलसिला चल पड़ा। रंग-गुलाल लगाकर समर्थकों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए एवं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

ज्ञात हो कि वर्ष 2014, 2019 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीता। 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की और 2025 के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से पार्षद के टिकट की दावेदारी की थी किंतु टिकट न मिलने पर उन्होंने फिर से अपने वार्ड की जनता के आशीर्वाद पर विश्वास करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया। आखिरकार जनता ने उन्हें एक बार फिर उन्हे अपना प्रतिनिधि चुन लिया। वार्ड 26 का परिणाम यह बताने के लिए पर्याप्त है कि पार्टी नहीं बल्कि व्यक्ति और व्यक्तित्व भी मतदाताओं के लिए मायने रखते हैं। जनता ने अब्दुल रहमान को जिताकर यह स्पष्ट कर दिया कि स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा केवल राजनीति नहीं, बल्कि अपने नेता के साथ जुड़ी भावनाओं और विश्वास का सवाल है।
अब्दुल रहमान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी अजय विश्वकर्मा को 418 वोटों से हराकर यह साबित कर दिया कि जब कोई व्यक्ति  मेहनत और निष्ठा से जनता के बीच सच्चे दिल से काम करता है, तो उसका फल हमेशा मीठा होता है।
अब्दुल रहमान ने कहा है कि यह सिर्फ चुनावी परिणाम नहीं, बल्कि जनता के विश्वास की जीत है। यह सिर्फ विकास की नहीं, बल्कि सिद्धांतों, मेहनत और जनता के दिलों में विश्वास की जीत है। उन्होंने वार्डवासियों से मिले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष स्नेह, आशीर्वाद के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां