शहर में फैला हुआ दुआ जहरीला धुआं है या धुंध





आज शाम के समय से ही पूरे नगर में धुआं फैला हुआ नजर आ रहा है लोग एक दूसरे से पूछते नजर आ रहे हैं कि यह दुआ क्या चीज का है परंतु किसी को भी स्पष्ट नहीं हो रहा है की धुंआ किस चीज का है रिपोर्टरगिरी डॉट कॉम ने भी जानने का प्रयास किया कि यह दुआ किस चीज का है तो मालूम हुआ की शक्ति के शासकीय अस्पताल में काफी सारी दवाओ में आग लगाई गई है संभवत है यह धुंआ उसी का है।

इस संबंध में जब रिपोर्टरगिरी द्वारा सीएमएचओ पूजा अग्रवाल से बात की तो उन्होंने इस संबंध में जानकारी नहीं होना बताया और तत्काल इस पर जानकारी लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है साथ ही उन्होंने बताया कि अगर इस प्रकार का कोई कार्य हुआ है तो वह गलत है और उसे पर उचित कार्यवाही की जाएगी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार शक्ति अस्पताल में काफी सारी दवाइयां कालातीत हो गई है इसलिए उन्हें नष्ट करने के लिए अस्पताल परिसर में ही किनारे तरफ फेंका गया है और उसमें आग लगा दी गई है जिस वजह से धुआं फैला है और मौसम की वजह से धुएं ऊपर ना उठकर शहर में ही चारों तरफ फैल रहा है उक्त धुएं की वजह से कुछ लोगों को आंखों में जलन की शिकायत भी बताई जा रही है अगर उन दवाओं में कोई जहरीले तत्व होंगे तो इसके परिणाम दूरगामी और खतरनाक भी साबित हो सकते हैं।
