कोवैक्सीन के बाद कोविशील्ड भी लगवाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट नाराज .
कोविड-19 से निपटने भारत की घरेलू वैक्सीन कोवैक्सीन को डब्ल्यूएचओ ने अभी तक मान्यता नहीं दी है इस कारण कोवैक्सीन लगवाने वाले बहुत सारे छात्र तथा अन्य लोग जो विदेश जाना चाह रहे हैं परंतु को वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ की मान्यता नहीं होने के कारण उन्हें विदेश में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है इसलिए को वैक्सीन लगवाए हुए लोगों को कोवीशील्ड का भी टीका लगवाने की इजाजत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई याचिका पर सुनवाई कर रहे जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि हम इस तरह का आदेश देकर लोगों के जीवन से नहीं खेल सकते जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि खबरों से पता चला है कि भारत बायोटेक में डब्ल्यूएचओ में आवेदन किया है इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा तब तक डब्ल्यूएचओ के फैसले का इंतजार करें माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसी याचिकाओं पर दखल देना जोखिम भरा है इस से अच्छा है कि हालात को देखा जाए कि क्या हो रहा है दिवाली के बाद मामले की सुनवाई होगी