छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के अगरिया समाज का कार्यक्रम लेडा धाम में संपन्न





अखिल भारतीय अघरिया समाज उड़ीसा प्रदेश के द्वारा लैडा धाम में छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा प्रदेश के सामाजिक बंधुओं के साथ शोभा यात्रा निकाल कर स्वागत सभा आयोजित की गई । पश्चात माटी पूजन व उपदेशन संबोधन कार्यक्रम केबाद भोजन ग्रहण करने बाद सभा समापन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की ओर से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह के साथ , राजकमल नायक अधिवक्ता, डोल नारायण नायक जन प्रतिनिधियों के साथ ओडिसा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश नायक अधिवक्ता, युवा नेता अश्विनी पांडेय एवं दोनों प्रान्तों के अघरिया बंधु बड़ी संख्या में हाजिर रहे।
