भव्य कलश यात्रा के पश्चात् नगर निमंत्रण देते हुए निकली शोभायात्रा!सांध्य बेला में श्रीराम कथा का शुभारंभ।
शशिभूषण सोनी चांपा
जांजगीर-चांपा। भव्य कलशयात्रा धूमधाम से सोनार पारा से निकाली गई।भव्य शोभायात्रा में कहा पीले वस्त्राभूषण में सुसज्जित महिलाएं आकर्षण का केंद्र रहीवहीं पुरुष वर्ग भी ऐसे ही वस्त्र धारण कर श्रीराम का दुपट्टा लगाए हुए थे। नाचते गाते और भक्ति रस से झुमते भक्त गण के साथ मानस मर्मज्ञ परम-पूज्य श्रद्धेय पंड़ित प्रकाश कृष्ण महराजश्री चल रहे थे।
लोक वाद्यों एवं बैंड-बाजा की ऐसी अद्भुत सम्मिश्रण का जनसमूह ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कलशयात्रा में नगरवासियों की उपस्थिति वास्तव में कथा श्रवण करने के लिए सहभागिता हैं। जगह-जगह आतिशबाजी करके शोभायात्रा का स्वागत-सत्कार किया गया। शशिभूषण सोनी ने बताया कि तपसी बाबा के तपस्थली डोगाघाट मंदिर के हसदेव सरिता से जल भरकर ‘जल कलशयात्रा’ विभिन्न देव मंदिरों में दर्शन-पूजन करते हुए शोभायात्रा निकाली गई।भगवाध्ज लेकर कीर्तन-भजन करते लोग चल रहे थे।अद्भुत पंक्तिबद्ध कलश यात्रा सबके मानस पटल पर एक अमिट छाप छोड़ गया।सांध्य बेला में आचार्यश्री प्रकाश कृष्ण महराजजी के श्रीमुख से अमृतमयी वाणी के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवनगाथा पर आधारित श्रीराम कथा की अमृतमयी वर्षा हुई!
आयोजक अमरनाथ सोनी ने रामकथा के दिव्य आयोजन में लोगों को श्रवण करने के लिए आमंत्रित किया है!यह कथा दिनांक:01-12-2021 से 09-12-2021 तक प्रतिदिन: 03 से बजें से प्रभु इच्छा तक रखा गया हैं।अगहन मास के पवित्र महिने में श्रीराम कथा आयोजित करने के लिए आयोजक दंपति अमरनाथ एवं श्रीमती सुशीला देवी सोनी और उनके तीनों पुत्र राजेश- गीता,धीरज, कोमल-श्रीमति ममता सोनी उनकी चारों सुपुत्री मधु, मंजूलता, किरण और शशि सहित पूरे परिवार तटस्थ भाव से आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।शोभायात्रा में विशेष रूप से नारायण साव,प्रदीप कुमार, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, डॉ•शांति, रमेश, हरीराम, शशिभूषण सोनी,धीरज, राजेन गुप्ता,संतोष, विजय,जयकुमार,विश्वनाथ, राजकुमार, सत्यनारायण, श्रीमति मधु,अन्नपूर्णा देवी, गोदावरी, किरण, शशि, राजकुमारी, गायत्री सोनी, शशिप्रभा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे और जय जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।