August 3, 2025

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन करेगा 146 ब्लॉक मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन

मयंक शर्मा – जशपुर नगर ब्यूरो चीफ

13 दिसम्बर 2021 को फेडरेशन रायपुर में करेगा विधानसभा का घेराव

14 दिसम्बर 2021 से राजधानी-रायपुर के बूढ़ा तालाब में प्रदेश के 1,09,000 सहायक शिक्षकों के साथ करेंगे,मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन आंदोलन- अजय कुमार गुप्ता

जशपुर - छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-जशपुर के जिलाध्यक्ष- टिकेश्वर भोय एवम प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने सयुंक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत 04 सितंबर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा हमारे प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया था कि 90 दिनों की कमेटी बनाई जाएगी, उसके बाद 03 महीने के बाद आप लोगों की जो रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर "वेतन विसंगति दूर कर" दी जाएगी। विदित हो कि कांग्रेस की शासन को 03 साल हो गए और कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी सहायक शिक्षकों की "वेतन विसंगति दूर करने" की मांग शामिल है। हमारी सरकार आएगी तो वेतन विसंगति दूर करेंगे कहा गया था, माननीय टी.एस. सिंहदेव (बाबा) कैबिनेट मंत्री महोदय द्वारा भी वीडियो के माध्यम से बताया गया था कि सहायक शिक्षकों के वेतन में विसंगति है वर्ग 01 और 02 के वेतन में बहुत कम अंतर है और वर्ग 03 के वेतन में अंतर बहुत ज्यादा है।जिसको हमारी सरकार बनने पर "वेतन विसंगति दूर करने" की मांग को जल्द पूरा किया जाएगा, तो कब तक पूरा किया जाएगा, कब तक सहायक शिक्षक जो है, सब्र करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त 1,09,000 सहायक शिक्षक आक्रोशित है कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा का पालन नहीं हुआ,अधिकारी अपने कामों में व्यस्त हैं, प्रमुख सचिव शिक्षा की अध्यक्षता में अंतर विभागीय कमेटी बनाई गई थी, लेकिन आज 03 महीने हो जाने के बावजूद रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंपी गई है और जिसके कारण से 05 दिसंबर 2021 को कलेक्टर गार्डन- रायपुर में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा की उपस्थिति में समस्त छत्तीसगढ़ के प्रांतीय कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक अध्यक्ष और पूरे 1,09,000 सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे और विचार मंथन करके एक निर्णय लिया गया, जिसमें 11 व 12 दिसंबर को प्रदेश के 146 ब्लॉक मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा और 13 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा तथा 14 दिसम्बर 2021 को मांग पूरी होने तक रायपुर के बूढ़ा तालाब मैदान में अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जायेगा। यह घोषणा मनीष मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया। सरकार के अधिकारियों के इस प्रकार के रवैया से पूरे छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था में ताला लग जाएगी जिसकी परवाह अधिकारी नहीं कर पा रहे हैं, विदित हो कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी संगठन है, जिसमें 1,09,000 सहायक शिक्षक सदस्य हैं।

उपरोक्त प्रांतीय बैठक में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष- अजय कुमार गुप्ता, जशपुर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष- टिकेश्वर भोय , प्रदेश सन्गठन मंत्री-श्रीमती रीता भगत,प्रदेश सयुंक्त सचिव- श्री मनोज अम्बष्ट , प्रदेश संगठन सदस्य-श्रीमती राजकुमारी भगत ,जिला उपाध्यक्ष-सीलसाय टोप्पो,जिला सचिव- सागर प्रसाद यादव, जिला कोषाध्यक्ष- अशोक कुर्रे, ब्लॉक अध्यक्ष पथलगावँ-मोहम्मद कायम अली, ब्लॉक अध्यक्ष फरसाबहार -नरेश यादव,कांसाबेल- प्रेमशंकर यादव,कुनकुरी ब्लॉक अध्यक्ष- भरत यादव,बगीचा ब्लॉक अध्यक्ष-पुरेंद्र यादव,दुलदुला अध्यक्ष-प्रेमकुमार शास्त्री,मनोरा ब्लॉक अध्यक्ष-महेंद्र कुमार,जशपुर ब्लॉक अध्यक्ष-संजय बेक सहित सभी प्रांतीय पदाधिकारी एवं सभी जिलाध्यक्ष एवं समस्त 146 ब्लॉक के अध्यक्ष उपस्थित थे। जिस की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में टिकेश्वर भोय जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-जशपुर ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां