September 29, 2025

रंगपुर बालक आश्रम के अधीक्षक पर गिरी गाज कलेक्टर ने अधीक्षक को शैक्षणिक कार्य हेतु किया कार्यमुक्त

मयंक शर्मा – जशपुर नगर ब्यूरो चीफ

विकास खण्ड-बगीचा के अन्तर्गत संचालित शासकीय बालक आश्रम, रंगपुर के 10 छात्रों द्वारा भेलवां फल से निकलने वाले तेल को हाथों में लगाने की घटना को कलेक्टर रितेश अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए, लापरवाही बरतने वाले आश्रम अधीक्षक संतोष कुमार तिग्गा, सहायक षिक्षक (एल.बी.) को पद से पृथक करते हुए, 01 इंक्रीमेंट रोकने की अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ शैक्षणिक कार्य हेतु विद्यालय भेज दिया गया है। दिनाँक 05.12.2021 को आश्रम के 10 छात्र, आश्रम परिसर के समीपस्थ भेलवां वृक्ष के फल से निकलने वाले तेल को हाथों में लगा लिये थे। इसकी जानकारी अधीक्षक को होने पर, उनके द्वारा दिनाँक 06.12.2021 को ही समीपस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कलिया ले जाकर, छात्रों का समुचित उपचार कराया गया है। पुनः आज दिनाँक 10.12.2021 को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बगीचा से चिकित्सकीय दल भेजा जाकर, छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। सभी छात्र पूरी तरह स्वस्थ एवं सामान्य हैं। यह कथन सही नहीं है कि प्रशासन द्वारा छात्रों के ईलाज पर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण, जड़ी-बूटी से ईलाज कराया जा रहा है। अपने बयान में आश्रम अधीक्षक द्वारा स्वीकार किया गया है कि प्रथम चिकित्सकीय परीक्षण दिनाँक 06.12.2021 को ही किसी भी छात्र के गंभीर पीडि़त होने जैसी कोई बात नहीं थी। स्थिति सामान्य होने के कारण, उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना नहीं दिया गया। यह चूक उनसे हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां