September 16, 2025

सांसद गोमती साय ने श्रवण सिदार के पक्ष में सम्हाला मोर्चा संपूर्ण वार्ड मे जनसंपर्क कर जिताने की अपील की

नगर निगम चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की अपील,वॉर्डों में किया जनसंपर्क

रायगढ़। माननीय सांसद गोमती साय ने आज रायगढ़ नगर पालिक निगम चुनाव के भाजपा समर्थित पार्षद प्रत्याशी श्रवण के पक्ष में मोर्चा संभालते हुए वॉर्डवासियों से इन्हें जिताने की अपील की।इस दौरान सांसद ने शहर के वॉर्ड क्रमांक 9 के विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क कर प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाया।जनसंपर्क के दौरान वॉर्डवासियों में ख़ासा उत्साह देखनें को मिला।
सांसद गोमती साय ने रविवार को सुबह वॉर्ड क्रमांक 9 के भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिदार के वॉर्ड में चुनाव प्रचार किया।करीब 11:30 बजे रायगढ़ श्रवण सिदार के निवास चांदमारी मोहल्ले से जनसंपर्क शुरू होते हुए मधुबन पारा राजमहल-नवागढ़ी मोहल्ले से दुर्गा मंदिर होते हुए पूरी बगीचा टिकरा पारा मे बैठक कर जनसंपर्क समाप्त हुआ |

सांसद गोमती साय ने प्रत्याशी श्रवण सिदार व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मधुबन परा,रियापारा,चांदमारी व मोदीपारा सहित इस वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में डोर-टू डोर जनसंपर्क कर वॉर्डवासियों से भाजपा प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देनें की समर्थन देने अपील की। इस दौरान वॉर्डवासियों ने सांसद का स्वागत करते हुए उन्हें विजयी दिलाने का आश्वासन दिया।

वॉर्डों में सांसद गोमती साय के जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गूरूपाल भल्ला जी ,पूर्व सभापति व सुभाष पाण्डेय जी , श्रवण सिदार , श्रीकांत सोमवार ,नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी , पार्षद सीनू राव ,दीपेश सोलंकी ,पवन शर्मा ,विलिस गुप्ता , सुमित शर्मा , ,चिंटू साबरी , शोभा शर्मा , भाजपा नेत्री लक्ष्मी वैष्णव ,मंजुल दीक्षित ,ज्ञानू मोदी , खोलू सारथी , मनीष गांधी , अभिलाष कछवाहा , कल्पना यादव , श्रीमती पंकज लता यादव ,अभिषेक शर्मा , गौतम कसेरा , राधे देवांगन , अमित सँसोवा, आलोक सिंह,सुषमा खलखो,कल्पना यादव,लल्ला देवांगन,सूरज शर्मा,अशोक यादव,संजय अग्रवाल, प्रवीण डवेदी बबला बैरागी , हैदर खान , जाफर , शैलेंद्र सिंह राज , रमेश तिवारी , सुमन कुमार कैनेडी , बाबा सिंह , शेख अलीम, मान सिंह यादव , रमेश उराव , विनोद सिदार , दीपक यादव ,राजा उराव , संतोष उराव , अमृत लाल निषाद सुलोचना सिदार , इनायत खान ,
अनीता यादव ,मेहरुन्निशा,ब्रजकिशोर शर्मा,अनिल जायसवाल , संजय पंडा ,अनीता मसीह , पुष्पा प्रधान , राही प्रधान , शकुन्तला रतेरीया , अजय लकड़ा , सत्यनारायण गुप्ता ,मिनकेतन सौंरा ,उत्तम सिदार , दीपक उराव , सौरभ चौधरी ,गीता वैष्णव नगर व जिला भाजपा पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां