April 24, 2025

छत्तीसगढ़ वनकर्मचारी संघ शाखा जशपुर ने किया कार्यकारणी गठन का विस्तार

मयंक शर्मा – जशपुर नगर ब्यूरो चीफ

आज दिनांक -26/12/2021 को जिला वनकर्मचारी संघ शाखा जशपुर का कार्यकारणी विस्तार के संबंध में बैठक श्री अविनाश शर्मा (जिलाध्यक्ष)जिला सचिव नंदकुमार यादव के अगुवाई में लिया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री अशोककुमार सिंह व जिले के वरिष्ठ वक्ता श्री सुरेंद्र कुमार होता की उपस्थिति में बैठक आहूत किया गया ।उक्त बैठक में जिले के कार्यकारणी का गठन किया गया साथ ही संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा किया गया ।साथ ही जिले के ब्लॉक के नवनिर्वाचित कार्यकारिणियों जिलाउपाध्यक्ष, सचिव, ब्लॉकअध्यक्षों एवं अन्य को संम्मान फूलों के हार से स्वागत कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिसमे जिले के इस मौके पर अमित कुमार पाणिग्राही, अरविंद साय, विनोद भगत,कनकलतादेवी,श्याममलाल,शांतिस्वरूप तिवारी,नरेंद्र यादव,तबरेज,मनमोहन रात्रे,दिनेश,राजेश,जितेन्द्र सिंह,एवं सभी परिक्षेत्र के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां