संवेदना समूह के संस्थापक,जशपुर के “वरिष्ठ पत्रकार”विश्वबंधु शर्मा “अनिकेत” ने ली अंतिम सांस





मयंक शर्मा – जशपुर नगर ब्यूरो चीफ
हार्टअटैक के बाद रांची में चल रहा था ईलाज,कल होगा अंतिम संस्कार…पुरे जशपुर में शोक की लहर,हर कोई स्तब्ध.
मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक
संवेदना फाउंडेशन के संस्थापक व जशपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार,ग्राउंडजीरो ई न्यूज के संपादक सम्मानीय विश्वबंधु शर्मा की तबियत पिछले तीन दिनों से बेहद खराब थी जिन्हें बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल जशपुर से रांची के राज हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।यहाँ हार्टअटैक के बाद उपचार के दौरान उन्होंने आज अंतिम सांसे लीं।उनके दुखद निधन से समूचा जशपुर दुखित है पत्रकार जगत में शोक की लहर है।

अपने जीवन में साहित्य,कला व पत्रकारिता के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में विश्वबंधु शर्मा ने कर्मठता की मिसाल पेश की है।संवेदना एक सार्थक पहल की अलख जगाने वाले और हमेशा परोपकारी कार्यों के लिये तत्पर रहने वाले विश्वबंधु शर्मा अब हमारे बीच नहीं रहे।

आज रात्रि उनका पार्थिव शरीर जशपुर लाया जाएगा बुधवार को जशपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।विभिन्न संगठनों ,जन प्रतिनिधियों ,पत्रकारों ने उनके निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।अपने ट्वीटर हैन्डल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि जशपुर के वरिष्ठ पत्रकार विश्वबंधु शर्मा जी का निधन दुखद है।
मैं उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर परिजनों को दुख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
