वैक्सीन लगवाने घर-घर जाकर कर रही प्रेरित शिक्षिका





बिर्रा-जांजगीर-चांपा कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कोविड टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिये है ताकि जानलेवा कोविड-19, के संक्रमण से ज़िले के लोगों को सुरक्षा मिल सके। कोविड संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते आवश्यक सावधानी के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा शत-प्रतिशत हितग्राहियों को कोविड का टीका लगे इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों समन्वय से टीकाकरण दल द्वारा घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों को टीकाकरण लगवाने प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर शिक्षिका बेबी चौहान,शिक्षक सुशील पटेल,मितानिन संतोषी कश्यप,बुधियारीन कश्यप उपस्थित थी।
