August 27, 2025

गरियाबंद पुलिस को मिली बडी सफलता 71 नग हिरा किमती 10 लाख रूपये के साथ आरोपी गिरफ्तार।

सुनीता सिंह राजपूत – गरियाबंद ब्यूरो चीफ

💥 आरोपी द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र पायलीखण्ड से अवैध रूप से कर रहा था हिरा का तस्करी।

💥 मामला थाना अमलीपदर क्षेत्र धुरवागुडी।

विवरण:- पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर डॉ आनंद छाबड़ा के निर्देश पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री जे.आर. ठाकुर के द्वारा समस्थ थाना प्रभारियों को अवैध हिरा तस्करी , गांजा, शराब, वन्य जीव एवं जुआ, सट्टा के कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में थाना अमलीपदर के द्वारा 71 नग हिरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


दिनांक 02.01.2022 को एक व्यक्ति अवैध रूप से रखे हिरा पत्थर को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था। सूचना पर थाना प्रभारी नवीन राजपूत के द्वारा वरिष्ठ अधिकारिओं को अगत कराया गया। जिस पर अति0 पुलिस अधीक्षक चंन्द्रश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर रूपेश डाण्डे, अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के मर्गदर्शन के अधार पर मुखबीर के बताये गये हुलिया के अनुसार ग्राम धुरवागुडी नाला पुल के पास रोका गया। रोकर पुछताछ करने पर अपना नाम जगमोहन नागेश पिता स्व शिवप्रकाश नागेश उम्र 40 साल निवासी धुरवागुडी थाना अमलीपदर बताया गया।

एक व्यक्ति के तलाशी लेने पर एक कागज पर छोट-बडा सफेद, भूरा रंग का हिरा पत्थर रखा हुआ था । जो कुल 71 नग लगभग 24 कैरेट वजनी करीबन किमती 10 लाख रूपये बताया। आरोपी के कब्जी से एक नग रियलमी कम्पनी का मोबाईल किमती 5000 रूपये कुल जुमला रकम 10 लाख 05 हजार को जप्त किया गया। आरोपी पायलीखण्ड प्रतिबंधित क्षेत्र से खुदाई कर स्वयं के लाभ के लिए चोरी कर लाना बताया आरोपी का कृत्य धारा 4,21 माईनिंग एक्ट धारा 379 भादवि0 के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलीपदर नवीन राजपूत , सउनि. संतराम साहू, प्र0आर. नकूल सोरी एवं स्पेशल टीम प्र.आर. अंगद राव, चुडामणी देवता, दीप्तनाथ प्रधान आरक्षक सुशील पाठक, यादराम ध्रुव, जय प्रकाश मिश्रा, रवि सिन्हा, हरिश साहू , रिजवान, रूपेश जैसवाल का सहरानीय योगदान रहा।

नाम आरोपी :- जगमोहन नागेश पिता स्व शिवप्रकाश नागेश उम्र 40 साल निवासी धुरवागुडी थाना अमलीपदर

जप्ती:- 71 नग लगभग 24 कैरेट वजनी हिरा किमती 10 लाख रूपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां