August 2, 2025

बम्हनीडीह ब्लाक प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने दूर्गाप्रसाद डडसेना व प्रवक्ता जितेन्द्र तिवारी

(संगठन की मजबूती के लिए जिलाध्यक्ष राजू शर्मा हुए शामिल)

बिर्रा-बम्हनीडीह-छत्तीसगढ़ वेलफेयर जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष राजू शर्मा जी की उपस्थिति में 16/01/2022 दिन रविवार को रेस्ट हाउस बम्हनीडीह में बम्हनीडीह ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष स्व. रौनक सराफ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नये अध्यक्ष की घोषणा की,जिससे सर्वसम्मति से पूर्व उपाध्याय दूर्गा डडसेना को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई।

दुर्गा प्रसाद डडसेना व राजु शर्मा की उपस्थिति में संगठन का विस्तार करते हुए सभी की सहमति से हेमंत जायसवाल ,मुकेश तेम्बुलकर,को ब्लाक उपाध्यक्ष, जितेन्द्र तिवारी को ब्लाक प्रवक्ता,सरंक्षक चित्रभानु पाण्डेय,गुहराम केंवट, तथा मोतीलाल कश्यप,आशिष तिवारी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। वही एकांश पटेल,और संजू साहू को सचिव और श्रीमती अनिता दुबे,एवं शकुंतला कौशिक को सहसचिव की जिम्मेदारी दी गई। संगठन के सदस्यों में सरोज यादव, भोजेन्द्र धीवर,गनेश प्रसाद जायसवाल, रामकिशुन जायसवाल,राजेन्द्र, अजय चौहान,उपस्थित रहे।वही अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद डडसेना ने कहा कि जिस प्रकार से मुझे आप सभी इस पद का लायक समझकर मुझे छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बम्हनीडीह के अध्यक्ष पद पर मुझे चुना गया है उसे मैं पूर्णरूप से संचालन करूँगा,जिससे मैं अपने यूनियन के सभी सदस्य के साथ से हमारे इस यूनियन को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करूँगा, और हमारे यूनियन के सभी सदस्य एक साथ मिलकर काम करेंगे ,और उसने कहा कहा कि एकता में मजबूती होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां