शक्ति कुंज केंद्र सक्ती के द्वारा आयोजित पत्रकार अभिनंदन समारोह संपन्न





कुछ अच्छा लिखने के लिए,
जरूरी नहीं ! हमेशा सब अच्छा लिखना…
ये दुनिया थोड़ी- बहुत झूठी है,
पर तुम सच, और सिर्फ सच लिखना …इन पंक्तियों के साथ प्रजा पिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शक्ति कुंज केंद्र सक्ती के द्वारा आयोजित पत्रकार अभिनंदन समारोह शुभारंभ करते हुए कलमकारों का अभिनंदन किया।
पश्चात केंद्र की संचालिका बी के तुलसी बहन ने आजादी के अमृतोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर के आज उद्घाटन अवसर पर संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए राज योग कराया और इसके प्रत्यक्ष लाभ की विस्तार से जानकारी दिया।

भ्राता राम अवतार अग्रवाल ने स्वर्णिम भारत के निर्माण में योगदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर समर्पण भाव के साथ आगे आने आग्रह किया।
आचार राजेन्द्र महाराज ने आयोजन को प्रभावशाली बताते हुए आध्यात्मिक संस्था व ब्रम्हाकुमारी के बहनों का साधुवाद व्यक्त किया।

अभिनंदन समारोह के पूर्व माउंट आबू से प्रधानमंत्री के द्वारा वर्चुअली उद्घाटित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से अतिथियों व मीडिया के साथियों ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर पत्रकार बंधुओं का संस्था की ओर से तिलक चंदन व गुलाब फूल से अभिनंदन कर करते हुए स्मृति चिन्ह के रूप पत्रकार का हथियार कलम व संस्था का कैलेंडर भेंट किया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन मधु बहन ने किया तो वहीं बहन शकुंतला बहन सेजल ने व्यवस्था को सफल बनाया। अंत मे अतिथियों के साथ सभी भैया बहनों ने ब्रम्हा भोज ग्रहण किया।
