February 5, 2025

डभरा में नोवेल ने किया अपने कार्यालय का शुभारंभ, अब हफ्ते में दिन रहेंगे मुख्यालय में

सक्ती। चंद्रपुर विधानसभा के दो बार से विधायक रहे नोवेल वर्मा क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के लिए अपने कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किए।
इस संदर्भ में बताते हुए पूर्व मंत्री नोवेल वर्मा ने कहा कि पिताजी यानी स्व भवानी लाल वर्मा ने अपना सार्वजनिक जीवन चंद्रपुर विधानसभा से ही प्रारंभ किया था, मूलतः चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फगुरम नोवेल कुमार वर्मा का पैतृक ग्राम है। नोवेल वर्मा ने बताया कि वकालत की पढ़ाई करने के बाद सक्ती में रहने लगा, लेकिन पिताजी के साथ राजनीति के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेता रहा यही कारण था कि राजनीति में मुझे शुरू से ही इंट्रेस्ट रहा, और साल 1993 में कांग्रेस की टिकट से पहली बार विधायक बना और फिर 1997 में मध्यप्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री बना। श्री वर्मा ने बताया कि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से मेरा लगाव शुरू से रहा है, मैं विधायक रहूं या ना रहूं लेकिन क्षेत्र में लगातार लोगों के सुख दुःख में शरीक होता रहा हूं।

राजनीति में जीत हार तो लगा रहता है लेकिन जनता के हितों के लिए लगातार प्रयासरत रहना ही एक राजनेता का प्रथम कर्तव्य होता है। श्री वर्मा ने आगे बताया कि चूंकि मेरा निवास सक्ती में है और डभरा चंद्रपुर विधानसभा का मुख्यालय होने के साथ साथ अनुविभाग भी है जहां ग्रामीण अपने काम, या समस्याओं के साथ आते रहते हैं जिन्हें बहुत बार काफी परेसानी भी होती है इन बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने एक कार्यालय डभरा के थाना चौक के पास खोला है जहां हफ्ते के दो से तीन दिन मैं स्वयं जाऊंगा और दूसरा विकासखंड मुख्यालय मालखरौदा है जहां जल्द ही कार्यालय खोल जाएगा वहां भी दो से तीन दिन मुख्यालय जा कर लोगों से मिलूंगा और क्षेत्र तथा जनता की समस्याओं को जान उसे हल करने का प्रयास करूंगा। श्री वर्मा ने आगे कहा कि चुनाव में जीत हार से मुझे फर्क नहीं पड़ता है जनता की सेवा करना ही मेरा जुनून है, हां यह भी सच है कि पद में रहने से जनता के काम करवाने में आसानी होती है लेकिन पद में नहीं रहने से भी जनता के हितों के लिए लड़ना ही मुझे मेरे पिताजी से विरासत मिली है, सत्ता शासन आते जाते रहते हैं, लेकिन लोगों के लिए जीवन जीना मतलब परम सुख का आनंद लेने के बराबर है। श्री वर्मा ने आगे कहा कि सक्ती में निवास है और अब सक्ती भी बहुत जल्द जिला मुख्यालय बन जायेगा जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी सहुलियत भी होगी और चंद्रपुर क्षेत्र के लोगों को अपने छोटे बड़े काम के लिए सक्ती भी आना पड़ेगा जिसके लिए मैंने अपने निवास में भी एक कार्यालय बनाया है ताकि डभरा, मालखरौदा, जैजैपुर के लोगों को परेसानी ना हो और उन्हें मुझसे मिलने या अपना काम करवाने में दिक्कत ना आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां