भाजपा कार्यालय जांजगीर में आजीवन सहयोग निधि एवं अन्य संगठनात्मक विषयों को लेकर हुई बैठक
भाजपा कार्यालय जांजगीर में आजीवन सहयोग निधि एवं अन्य संगठनात्मक विषयों को लेकर हुई बैठक में पूर्व मंत्री माननीय अमर अग्रवाल जी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री माननीय नारायण चंदेल जी, प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता माननीय गिरधर गुप्ता जी, जिला संगठन सह प्रभारी श्री इंद्रजीत सिंह गोल्डी जी , पूर्व सांसद श्रीमती कमला पाटले जी , प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री लीलाधर सुलतानिया जी एवं श्रीमती संयोगिता सिंह जी एवं बड़ी संख्या में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक का प्रस्तावना रखते हुए मैने जिला के संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की और समय सीमा में संगठन के काम को पूरा करने का आग्रह किया।भाजपा कार्यालय जांजगीर में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतरत्न लता मंगेशकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल जी , विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री नारायण चंदेल जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री गिरधर गुप्ता जी, जिला संगठन के सह प्रभारी श्री इंद्रजीत सिंह गोल्डी जी सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे ।