करंट की चपेट में आने से छात्रा की मौत





आज की सुबह ग्राम रगजा वासियों के साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर, सक्ती परिवार के लिए हृदय विदारक रही। अलसुबह सरस्वती शिशु मंदिर की कक्षा द्वादश की होनहार छात्रा नेहा साहू विद्युत प्रवाह के चपेट में आने से असामयिक मृत्यु हो गई। जबकि आज ही, एक ओर से उसे कुछ पलों बाद प्रायोगिक परीक्षा के लिए विद्यालय पहुंचना था तो दूसरी ओर उसके परिवार में विवाह की रस्म अदायगी थी।
सुबह से ही स्मृतिशेष नेहा की मृत्यु की खबर विद्यालय के साथ गांव में फैल गई जिस पर ग्रामीणों के साथ ही विद्यालय परिवार की ओर से व्यवस्थापक चितरंजय सिंह पटेल, अधिवक्ता व प्रधानाचार्य बलदाऊ साहू रगजा मुक्तिधाम के अन्तयेष्टि कार्यक्रम के साथ ही शोकसभा में शामिल होकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया। साथ ही विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ ही आचार्य परिवार ने दो मिनट मौन व गायत्री मंत्र के साथ मृतात्मा के शांति व सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
