September 8, 2024

शव यात्रा व पुतला दहन पर पुलिस की कार्यवाही,गोंगपा के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज।

सुनील कुर्रे रिपोर्टर गिरी संवाददाता

कटघोरा:कटघोरा को जिला बनाने की मांग व प्रदर्शन अब तूल पकड़ने के लगा है,दो दिनों पूर्व गोंगपा के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों सहित प्रदेश के मुखिया की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया था,जिस पर पुलिस ने गोंगपा के प्रदेश महामंत्री शरद देवांगन, पूर्व संभागीय सचिव लालबहादुर कोर्राम समेत कार्यकर्ताओं पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है,फिलहाल इन्हें रिमांड में नही लिया गया है।

गोंगपा पर आरोप है कि इनके द्वारा संवैधानिक पद पर आसीन जनप्रतिनिधियों पर अभद्र टिप्पणी कर शव यात्रा निकाल पुतला दहन कर छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।पुलिस द्वारा मना किये जाने पर भी नजरअंदाज किया गया है।बहरहाल थाना कटघोरा प्रभारी नवींन देवांगन की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

बीते दो दिनों पूर्व गोंगपा प्रदेश महामंत्री शरद देवांगन व पूर्व संभागीय सचिव लालबहादुर कोर्राम के नेतृत्व में कटघोरा को जिला बनाने की घोषणा को लेकर संतोषप्रद जवाब की मांग करते हुए प्रदेश के मुखिया समेत जनप्रतिनिधियों की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया था,जिस पर कटघोरा पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उक्त लोगो पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।हालांकि गोंगपा ने पूर्व में ही प्रशासन को उक्त कार्यक्रम के सम्बंध में लिखित पत्र देकर आगाह कर दिया था।नगर में सरेआम प्रतिष्ठित जनों का पुतला दहन वाक्ये ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां