April 19, 2024

डबल केन्च व्हील के उपयोग से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें हुई खराब

किसानों द्वारा ट्रैक्टर में डबल केन्च व्हील के उपयोग के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की काफी सड़कें क्षतिग्रस्त होते जा रही है परंतु शासन प्रशासन इस तरफ किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दे रहा है ज्ञात हो कि घर के आस-पास वाले तथा स्वयं के बोर वाले किसान दूसरी फसल लेने के लिए खेत में जुताई करना चालू कर चुके हैं जिसमें किसानों द्वारा डबल  केन्च व्हील का उपयोग किया जा रहा है

डबल  केन्च व्हील से क्षतिग्रस्त सड़क

परंतु यहां किसानों द्वारा घर से खेत तक जाने आने के लिए भी ट्रैक्टर में सामान्य टायर ना लगा कर डबल  केन्च व्हील का उपयोग किया जा रहा है जिसके कारण पूरे क्षेत्र की सड़कों में गड्ढे बनने लग गए हैं इस पर किसानों द्वारा कहा जा रहा है कि खेत में सामान्य टायर नहीं चल पा रहा है इसलिए मजबूरन डबल  केन्च व्हील का उपयोग किया जा रहा है

डबल  केन्च व्हील से क्षतिग्रस्त मालखरौदा मार्ग

किसानों का तर्क अपनी जगह भले ही सही हो परंतु अपने निजी स्वार्थ के लिए शासन द्वारा लाखों करोड़ों की बनाई गई सड़क क्षतिग्रस्त कर देना किसी भी तरह से उचित नहीं है यहां विशेष बात है कि वैसे भी काफी इंतजार के बाद में सड़कें बनती है और उसे भी तोड़ फोड़ देना न सिर्फ शासन के पैसों का नुकसान है बल्कि क्षेत्र के बाकी लोगों के लिए भी नुकसानदायक है सड़कों मैं गड्ढे होने से न सिर्फ यातायात प्रभावित होता है बल्कि दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां