March 29, 2024

कलेक्टर ने अधिकारियों को तत्परता से आवेदनों का निराकरण करने के दिए निर्देश

आज जनदर्शन में कुल 12 आवेदन हुए प्राप्त

सक्ती ,25 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज अपने कार्यालय कक्ष के बाहर जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए ग्रामीणों और आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर द्वारा जनदर्शन में आने वाले लोगों की सभी छोटी-बड़ी समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुनते हुए यथासंभव जल्द से जल्द निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनदर्शन में रोशन कुमार साहू ग्राम लिमतरा ने जेठा से रानीगांव के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बने सड़क में राखड से लदे सैकड़ों ओवरलोड वाहन के चलने से सड़क जर्जर हो जाने के संबंध में आज जनदर्शन पहुंचे, समस्त ग्रामवासी अरसिया तहसील जैजैपुर ने जैजैपुर विधानसभा अंतर्गत अरसिया से बिर्रा, सोनादहा के मध्य सोननदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति देने की के लिए आवेदन लेकर पहुंचे, विनोद कुमार साहू पिता रमेश कुमार साहू ग्राम बैरागढ़ ने मानसिक तनाव का उपचार हेतु सहायता राशि के लिए पहुंचे, लैनदास ग्राम रानीगांव पोस्ट लवसरा ने विद्युत लाइन बढ़ाने (पोल)के संबंध में पहुंचे, लखन लाल चौहान पिता गौतम चौहान ग्राम गुढ़वा थाना नगरदा ने रकबा में संशोधन के बाड़ में टोकन जारी नहीं होने के संबंध में, किस्मत कुमार गौड़ पिता महेत्तर गोड ग्राम सपनाईपाली तहसील सक्ती ने कोरोना में मृत्यु होने पर मिलने वाली राशि ₹50000 को अभी तक भुगतान नहीं होने के संबंध में पहुंचे, वीरेंद्र भैना ग्राम नया बाराद्वार ने स्वयं की भूमि पर बनाए जा रहे मकान को पुलिस थाना बाराद्वार स्व शर्मा द्वारा दादागिरी कर रोकने के संबंध में पहुंचे, विजय कुमार सिदार ग्राम झर्रा पोस्ट सपिया तहसील अडभार ने स्वतंत्र माई को हाउसिंग फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड में बंधक रखने के लिए अनुमति लेने के लिए पहुंचे हुए थे इस प्रकार कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती पन्ना द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां