शक्ति की हार्डवेयर दुकान की आड़ में सट्टा पार्ट 4




रिपोर्टर गिरी ने लगातार खबर छपने के बाद से फरार बताया जा रहा है सटोरिया युवक
Reporter giri.com को विश्वस्त सूत्रों सेप्राप्त जानकारी के अनुसार शक्ति की कोरबा रोड हार्डवेयर की आड़ में सट्टा चलाने वाले युवक के पास दर्जनों की संख्या में फर्जी मोबाइल सिम कार्ड तथा कई बैंकों की फर्जी पासबुक जो कि किसी अन्य नामों से बनी हुई है मौजूद है गरीब लोगों को कुछ पैसों के लालच देकर उनके नाम से खाता खुलवा कर उनके अकाउंट में लेनदेन कर खुद को पुलिस की पकड़ से बचाने का दांव चलता है यहां तक की विशेष सूत्रों से जानकारी मिली है कि उक्त सट्टा खिलाने वाले युवक के पास न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि मध्य प्रदेश के भी कुछ लोगों के सिम कार्ड भी मौजूद है जिन्हें 200 , 400 रुपए का लालच देकर उनके नाम से सिम निकलवा लिया जाता है गरीब आदमी को समझ में नहीं आता कि उनके साथ हो क्या रहा है उनके लिए बहुत बड़ी रकम होती है जिसका फायदा उठा रहा है और उनके अकाउंट से तथा उनके मोबाइल से सारे गलत कार्यों को अंजाम दे रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार दो सिम तो मध्य प्रदेश के बालाघाट क्षेत्र के किसी दो मुस्लिम व्यक्तियों के नाम से भी मोबाइल सिम कार्ड एलॉट हुए हैं परंतु अगर उसके घर की लोकेशन के आसपास में कितने मोबाइल चल रहे हैं पुलिस अगर इस पर जरा सा भी ध्यान दे दी तो बहुत सारी चीजें सामने आ जाएंगे विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जब से reporter gil.com यह मुद्दा उठाना चालू किया है वह व्यक्ति नगर छोड़कर कहीं बाहर चला गया है और बाहर से ही अपना कार्य को संचालित कर रहा है
