आपसी लड़ाई में 14 माह की बच्ची को बेदर्दी से पीट पीटकर सर फोड़ा





ग्राम सरवानी के निवासी दीनबंधु साहू जोकि रोजी मजदूरी का काम कर अपना जीवन यापन करता है की 14 महीने की नतनीन को आपसी रंजिश की वजह से आपसी मारपीट के साथ-साथ बच्ची को भी घायल कर दिया घटना कुछ इस प्रकार है की दिनांक 15/02/2023 को उसकी पत्नि श्रीमति फूलबाई साहू नतनीन यालिनी साहू उम्र 01 वर्ष दो माह को घर के सामने छज्जे मे गोद मे रख कर खडी थी समय लगभग 09.30 बजे सुबह पुरानी रंजिश को लेकर गांव का सदन साहू पिता चुलेश्वर साहू द्वारा वहां आकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ मे रखे ईंट से नतनीन यालिनी साहू को मारा जिससे यालिनी साहू के सिर एवं चेहरा मे चोटे आई बीच बचाव करने दीनबंधु गया तो उसे भी ईंट से मारा जिससे उसके सर पर भी चोट आई खून निकला है घटना को पास ही रहने वाले महेत्तर साहू, खुशी राम साहू देखे सुने है घायल यालिनी साहू का ईलाज कराने के लिये जांजगीर चले जाने के कारण रिपोर्ट दर्ज करने मैं देरी हुई
