लोगों के उजड़े आशियाने, कबाडियो की बल्ले बल्ले।




मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बोलकर करवाई जाएगी कार्यवाही । पंकज दहिरे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति
नगर के सबसे व्यस्ततम बाजार बुधवारी बाजार में हुई तोड़फोड़ से भले ही सभी व्यापारियों और नगर वासियों की आंखों में आंसू हो परंतु कबाड़ीयों के बल्ले बल्ले हो चुकी है क्योंकि जो भी तोड़फोड़ में लोहा निकल रहा है वह सब कबाड़ी ओने पौने दामों में खरीद रहे जहां कुछ दिनों तक 40 से 45 में प्रति किलो तक लोहा खरीदा जा रहा था कल वही लोहा 15 से ₹25 किलो तक खरीदा गया है बेचने वालों को भी तकलीफ इसलिए नहीं हो रही है क्योंकि उनको जो भी मिल रहा है वह मुफ्त का ही मिल रहा है
पर इस चीज का पूरा फायदा कबाड़ी उठा रहे हैं देखा जाए तो यह पूरी तरह से गैरकानूनी है और गुरुनानक शॉपिंग कंपलेक्स जो कि एक शासकीय भवन था उस से निकले हुए लोहा शासकीय होना चाहिए परंतु उसे भी कबाड़ियो ने बड़ी आसानी से खरीद लिया इसके अलावा और कई लोगों के पसरे जो शासकीय थे उसका निकला मलवा भी शासन का ही है जिसे प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में ही पार कर के कबाड़ियों को बेचा गया है इसके अलावा भी अगर कोई निजी निर्माण भी था तो भी उस तोड़फोड़ से हुए उस मुद्दे पर उस व्यक्ति का या शासन का अधिकार होगा परंतु सब माल आज नगर के कबाड़ियों के यहां पहुंच चुका होगा अगर आज ही कबाड़ियो के यहां छापा मारा जाए तो लाखों का शासकीय लोहा निश्चित तौर पर बरामद होगा
