शक्ति में आसमान से भी ऊपर जा रहे जमीनों के भाव





सारा काला पैसा जमीनों में लग रहा
शक्तिनगर में जमीनों के दाम
जिस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं उस तेजी से तो संभवतः महानगरों की में भी नहीं पड़ रहा है उसका कारण कहीं ना कहीं क्षेत्र का काला पैसा है अभी तत्कालिक वर्तमान प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरव पथ में बुधवारी बाजार के पास गोपाल टॉकीज चौक के नजदीक स्थित एक दुकान जिसका क्षेत्रफल लगभग 700 स्क्वायर फीट अर्थात लगभग पौने 2 डिसमिल ने निर्मित दुकान की बिक्री की चर्चा नगर में हो रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दुकान 1करोड़ 90 रुपए ने बिकी है जबकि उसकी शासकीय कीमत 15 से 20हजाररुपए प्रति वर्ग मीटर के भीतर ही तय है शासकीय कीमत के अनुसार उस जमीन की कीमत अगर ₹20000 प्रति वर्ग मीटर भी माना जाए तो लगभग तेरा लाख रुपए हो रही हैअब इसमें देखने वाली बात यह है की रजिस्ट्री शासकीय दर पर करवाई जाती है या जिस कीमत पर खरीदी बिक्री हुई है उस कीमत पर अगर शासकीय दर पर करवाई जाती है तो निश्चित तौर पर शासन को लाखों रुपए का नुकसान होगा और साथ ही साथ जितने पैसो का उल्लेख रजिस्ट्री में नहीं किया जाएगा वह काले धन के तौर पर ही दिए जाएंगे जिससे शासन को दोहरा नुकसान है पहला तो पंजीयन शुल्क कब प्राप्त होगा दूसरा काला धन बाजार में घूमेगा जिससे शासन को फिर अन्य करो में नुकसान होगा
