सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो गंभीर





2 दिनों बाद भी नहीं मिल पा रही थाने से जानकारी
शक्ति प्राप्त जानकारी के अनुसार शक्ति नगर के झुलकदम मार्ग पर दिनांक 3 मार्च 2022 दिन शुक्रवार को रात्रि लगभग 9_10 बजे एक स्कूटी जिसमें 3 लोग सवार थे अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर से टकराकर तक घिसटती चली गई

जिसमें एक व्यक्ति का सर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और एक का पैर लगभग दो टुकड़े हो गया एवम तीसरे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है

आसपास के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ही यह सारी बातें पता चली है थाना से किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है ना मृतक का नाम न घायलों का नाम न घायलों की स्थिति घटनाक्रम कोई भी जानकारी थाने से पत्रकारों को प्राप्त नहीं हो पा रही है न सिर्फ थाने से जानकारी नहीं मिल रही है बल्कि ऑनलाइन थी उस घटना के बारे में इसी प्रकार की कोई जानकारी शक्ति थाना द्वारा अपलोड नहीं की गई है जिससे पूर्णता संशय की स्थिति बनी हुई है घटना इतनी भयानक बताई जा रही है जिसकी फोटो भी है वह इतने भयावह हुआ है कि उन्हें हमें धुंधला करके दिखाना पड़ रहा है इस विषय पर शक्ति थाना प्रभारी से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता प्रार्थी के आने के बाद रिपोर्ट दर्ज होगी और ऑनलाइन आ जाएगा
