March 15, 2025

हार्डवेयर दुकान की आड़ में सट्टा पार्ट 6


सट्टेबाज युवक की सफलता से प्रेरित होकर और कई युवक भी शुरू कर रहे सट्टे का काम।
तगड़ी कमाई और किसी प्रकार की कार्यवाही ना होते देख हो रहे हैं प्रेरित।
शक्ति के वार्ड क्रमांक 4 कोरबा रोड स्थित हार्डवेयर दुकान की आड़ में लगातार सट्टे का खेल जारी है और और उस युवा सट्टेबाज की सफलता को देखते हुए नगर के कई युवक उससे जुड़ते जा रहे हैं और कई युवक सट्टे का काम चालू कर रहे हैं अगर यही हालात रहे सो सकती की पूरी एक पीढ़ी सट्टे के कार्य में विलुप्त हो जाएगी वैसे ही सट्टे के नाम से बदनाम शक्ति और ज्यादा बदनाम होते जा रहा है यहां यह बात समझ नहीं आ रही है शक्ति पुलिस के मुखबिर या तो सुस्त है या शक्ति पुलिस जानबूझकर उसकी अनदेखी कर रही है या फिर उस बंदे की पहुंच इतनी ऊपर तक है कि पुलिस उसके हाथ ऊपर हाथ डालने से भी डर रही है उल्लेखनीय है कि reporter giri.com इससे पहले भी पांच बार इस युवा सटोरिये के बारे में समाचार प्रकाशित कर चुका है परंतु फिर भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मौन है आपके पसंदीदा reporter giri.com ने युवा सटोरिया के दुबई कनेक्शन तक बताया था उसका चचेरे मामा जो वर्तमान में भारत में कम दुबई में ज्यादा रहता है और बहुत कम समय में अरबपतियों की गिनती में आने लग गया है उसी तेजी से यह युआ सटोरिया भी आगे बढ़ रहा है अब यह सोचनीय है इस युवा पर कार्यवाही कर बाकी सभी युवाओं को एक संदेश दिया जाएगा या फिर सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां