नहीं रहे कॉमेडियन डायरेक्टर सतीश कौशिक





दोस्त के घर में थे दिल्ली में अचानक हुआ निधन
फिल्म इंडस्ट्री के प्रख्यात कॉमेडियन डायरेक्टर सतीश कौशिक कल रात अचानक निधन हो गया वे दिल्ली में अपने दोस्त के घर में रुके हुए थे जहां उन्हें अचानक बेचैनी होने पर अस्पताल ले जाया गया वहां उनकी मृत्यु हो गई। सतीश कौशिक में मिस्टर इंडिया कैलेंडर का किरदार निभाया इसके अलावा पप्पू पेजर मुत्तु स्वामी जैसे कई ना भूले जाने वाले किरदार निभाए हैं इसके अलावा भी गोविंदा के साथ उनकी बहुत सारी फिल्में सुपर डुपर हिट रही कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया उन्होंने और कुछ फिल्मों का निर्माण भी किया 2 दिन पहले मुंबई में उन्होंने धूमधाम से होली भी मनाई उनकी मृत्यु से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है, सभी साथी कलाकार तथा बॉलीवुड के अन्य निर्देशक निर्माता शोक प्रकट कर रहे हैं और आश्चर्यचकित है अनुपम खेर ने टीवी चैनलों को बताया है कि कल ही उनसे फोन पर बात की थी
