हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया





थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07.03.2023 के रात्रि करीबन 11ः00 बजे गांव के पडोसी सालिक राम कोशले, छत्रपाल कोशले, सूरज कोशले ,गणेशराम कोशले के द्वारा ग्राम पंचायत को गंदी गंदी गाली दे रहे थे चूंकि प्रार्थी का मां वार्ड पंच है। जिस कारण गाली खराब लगने पर अपने भाई गिरधारी खुंटे के सांथ बाहर निकलकर गाली देने से मना करने लगे जिस पर आरोपीगणो के द्वारा एक राय होकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने कि नियत से टांगी के पासा तथा डंडा से सिर को मारकर चोंट पहुचाकर हत्या करने का प्रयास किया। कि रिपोर्ट पर थाना डभरा मे अपराध क्रमांक 69/2023 धारा 294,506,323,307,34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के आरोपियो के गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय एम.आर. आहिरे (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिह (रा.पु.से.) एवं एसडीओपी चन्द्रपुर डभरा बी.एस.खुटिया (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आरोपियों के त्वरित गिरफतारी हेतु आदेश प्राप्त होने पर प्रकरण के आरोपीयो 1. सालिक राम पिता नानदाउ कोसले उम्र 50 साल 2. गणेशराम पिता नानदाउ कोसले उम्र 40 साल 3. छत्रपाल पिता सालिकराम कोसले उम्र 20 साल 4. सूरज पिता सालिकराम कोसले उम्र 18 साल सभी साकिनान धुरकोट थाना डभरा जिला-सक्ती को दिनांक 08.03.23 के 20ः30, 20ः35, 20ः40, 20ः45 बजे को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक के.के. महतो, उ.नि. लक्ष्मण खुंटे, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद चैहान आरक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर देवनारायण चन्द्रा लक्ष्मीनाराण पटेल, राधेश्याम बरेठ, महासिह सिदार व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
