February 5, 2025

5000 महिलाओं से करोड़ों की ठगी दो गिरफ्तार।

मोतियों की माला गुथाई के नाम पर रोजगार देने के लिए 5000 से ज्यादा महिलाओं से दो करोड़ से ज्यादा की ठगी कर ली है इनमें से दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं आरो की तूने दुर्ग के प्रेम कमल कंपलेक्स में होमग्रोन कारपोरेशन नाम की कंपनी का ऑफिस खोल कर महिलाओं को अपना शिकार बनाया महिलाओं को माला बुनने के नाम पर ₹3500 देने का लालच दिया तथा अमानत राशि के रूप में प्रति महिला से ₹2500 लिए घर बैठे रुपए कमाने के लालच में महिलाएं झांसे में आ गई फिर जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो गत 19 जनवरी को दुर्ग और आसपास के गांव की महिलाएं दुर्ग स्थित ट्रेन कमल कंपलेक्स में खोले गए होम लोन कारपोरेशन कंपनी के दफ्तर में धावा बोल दिया था लोग वहां के ऑफिस की कुर्सी और टेबल पर उठाकर ले जाए इसकी जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें मामले की जानकारी हुई, शुरुआत में उन महिलाओं में से सिर्फ 390 महिलाओं ने दुर्ग कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई इन महिलाओं से कुल ₹975000 की ठगी की जानकारी मिली, मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से तथा दूसरे आरोपी को बिहार से पटना से गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि इस प्रकार की ठगी लगातार होती रहती है कहीं नौकरी देने के नाम पर कभी घर बैठे कमाई के नाम पर लगातार सड़कों पर दवारों पर पोस्टर चिपके रहते हैं और लोग इन में फंसते रहते हैं सत्ता और शासन को पुलिस प्रशासन को इन पोस्टरों को श्याम सज्ञान में लेकर स्वयं कार्यवाही कर लेनी चाहिए ताकि सैकड़ों हजारों लोग इस ठगी से बच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां