मां ने ही 6 माह के बच्चे को जिंदा तालाब में फेंका बच्चे की मौत।
प्रतीकात्मक चित्र साभार इंटरनेट
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित महिला का पति उसे जीविकोपार्जन के लिए खर्च हेतु पैसे नहीं देता था जिससे उसे अपने बच्चे के भविष्य के पालन पोषण की चिंता हो रही थी उसने बच्चे को जिंदा तालाब में फेंक दिया था जिससे 6 माह के बच्चे की मृत्यु हो गई, भिलाई के नगपुरा गांव की रहने वाली मालती यादव पदमनाभपुर चौकी में जाकर रिपोर्ट लिखाई की रात लगभग 2:30 बजे वह सौच के लिए गई थी और वापस आने पर बिस्तर में उसने बच्चे को नहीं देखा तो उसने अपनी मां को जगा कर जानकारी दी इस मामले पर पुलिस चौकी में इंसान का मामला दर्ज कराया था, दूसरे दिन बच्चे की लाश तालाब में तैरती मिली जिस पर पुलिस ने अपहरण तथा हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में जानकारी मिली थी रात को लगभग 2:40 पर काले रंग की साड़ी पहनी महिला बच्चे को कंधे पर ले जाती दिख रही है गांव वाले से पुष्टि करने पर पता चला कि बच्चे की मां ही थी आगे जांच में पता चला कि पति की भरण पोषण ना देने पर बच्चे के भविष्य को लेकर वह मानसिक तौर पर अत्यंत परेशान रहती थी इसी मानसिक परेशानी के बीच उसने यह कदम उठाया, आरोपिता से पूछताछ के दौरान पूरा मामला सामने आया।