March 29, 2024

तपेश्वर महादेव धाम में हनुमान प्रकटउत्सव राजेंद्र महाराज के सान्निध्य में मनाया गया।

कलियुग में भी संकट मोचक हनुमान जी का अंतर्मन से स्मरण करते ही कष्टों का निवारण हो जाता है यह बात कहते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने उत्सव के आयोजक हेमलाल जायसवाल परिवार एवम ग्रामवासियों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त किया।
इस अवसर पर भागवत आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने कहा कि इस कलिकाल में भी हनुमान जी की प्रत्यक्ष कृपा श्रद्धालुओं पर बनी रहती है परंतु सिर्फ हम सबको दिल से प्रभु की याद करने की जरूरत है।


आज हनुमान प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में तुपकधार में रामायण मंडलियों के साथ ही रायगढ़ की महिला मंडल के द्वारा सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया पश्चात हनुमान लला एवं भगवान भोलेनाथ की आरती के साथ भोग प्रसाद वितरण किया गया। हनुमान जन्मोत्सव में श्रद्धा एवम उल्लास के साथ मनाने में जीवधन चौधरी, विनोद पटेल आदि ग्रामवासियों के साथ रायगढ़ की महिला समिति से अनुपमा, कोमल जायसवाल, संयुक्ता जायसवाल, किरण थवाईत, सुलोचना देवांगन, अनुप्रिया आदि की गरिमामय उपस्थिती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां