श्रीमती संयोगिता जूदेव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय सप्ताह वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न।
मालखरौदा । भारतीय जनता पार्टी के आवाह्न पर चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय सप्ताह वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन नगर पंचायत अड़भार में संपन्न हुआ। जिसकी औपचारिक शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डॉ भीमराव अंबेडकर और मां अष्टभुजी के तैल चित्र पर पुष्प माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर की गई। वही नगर के विभिन्न वार्डों के वरिष्ठजनो का सम्मान श्रीमद्भागवत गीता श्रीफल और गमछा प्रदान कर किया गया । जहां सर्वप्रथम नगर की उपस्थिति भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बुजुर्ग महिलाएं और मंडल के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी गणों कार्यकर्ता उपस्थित कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव , भाजपा सक्ती जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, महामंत्री टिकेश्वर गबेल का पुष्पगुच्छ एवं गज पुष्प से भव्य स्वागत अभिनंदन किए
कार्यक्रम को सर्वप्रथम श्रीमती जूदेव ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है क्योंकि यह पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो एक छोटे से छोटे कार्यकर्ता को उच्च पदों पर सम्मान करती है हमारे सामाजिक न्याय सप्ताह वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह का उद्देश्य यह है कि पूरे देश में चाहे ग्रामीण अंचल हो या शहरी क्षेत्र जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी उन्हीं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और आम जनों को सम्मान कर रही है । भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा की पार्टी है यह अपने विचारों और सिद्धांतों पर चलती है । कभी 2 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी पार्लियामेंट में रही है तब से आज तक केवल कार्यकर्ताओं के दम पर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस की रूप में मनाती है । इसी बीच सेवा सप्ताह के रूप में ज्योतिबा फुले और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती भी मनाई जाती है । श्रीमती जूदेव ने भाषण में कहा कि इन्हीं को याद करके भारतीय जनता पार्टी सामाजिक न्याय सप्ताह वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह, सामाजिक समरसता, सामाजिक एकता का कार्य कर रहे हैं । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम छोर के व्यक्तियों को भी आगे लाने का काम कर रही है । श्रीमती जूदेव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में नगर पंचायत में विकास कार्यों की भरमार थी वही अब कांग्रेस की सरकार में अड़भार नगर पंचायत में केवल कालाबाजारी भ्रष्टाचारी चरम पर है ।
उपस्थित जनसभा को जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और सामाजिक समरसता को ध्यान में रखकर सभी वर्गों के लोगों को सामने लाने का प्रयास करती है ।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्थानीय श्री राम मंदिर में वृक्षारोपण और मां अष्टभुजी परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिए ।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव ने आयोजन को सफल बनाने समस्त नगरवासियों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने नगर मंडल के कार्यकर्ता गण वरिष्ठ नागरिक गण सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बुजुर्ग सभी वर्गों के लोग उपस्थित रहे ।