March 28, 2024

दसवीं का पेपर बिगड़ने पर छात्रा ने लगा ली फांसी, कुछ दिन पूर्व भी जहर खाकर जान देने की कोशिश।

फंदे पर लटकने से पहले ब्लेड से 7 बार अपने बाएं हाथ की नस काटने की कोशिश भी की।
आजकल बच्चों पर पढ़ाई पर ज्यादा दबाव बढ़ते जा रहा है जबकि परीक्षा के समय स्वयं प्रधानमंत्री बच्चों से बातचीत कर परीक्षा से संबंधित सुझाव देते हैं परंतु उसके बाद भी कई अप्रिय घटनाएं हो जाती है । यह पलकों को भी बच्चे से उत्साहवर्धन संबंधित बात करनी चाहिए उन पर अंको का बोझ नहीं डालना चाहिए वरना ऐसी घटनाएं होती ही रहेंगे।ऐसी ही एक घटना बिलासपुर में हुई जहां छात्रा ने दसवीं का पेपर बिगड़ने पर पहले तो जहर खाकर जान देने की कोशिश की पर जाने के लगभग 15 दिन बाद अपने हाथ की नसें काटी और अपने दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
सकरी निवासी चतरा काजल पात्रे पिता स्वर्गीय ईश्वर पात्रे उम्र 16 वर्ष दसवीं कक्षा की छात्रा थी परीक्षा खत्म होने के बाद वह अपने बड़े पापा के घर घूमने आई थी करीब डेढ़ माह से रिश्तेदार के घर पर ही रहे 11 अप्रैल की रात काजल खाना खाकर घर के अन्य सदस्यों के साथ सो गई बुधवार सुबह 5:00 बजे घर वालों की नींद खुली तब काजल कमरे से गायब मिले उसके बाद सजन पानी पीने रसोई कक्ष में गए तब काजल का शव वहां फांसी के फंदे पर मिला उसकी मौत हो चुकी थी मृतक काजल की एक हाथ पर कटे का निशान था जिस से खून बह रहा था सौजन्य पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां