October 8, 2024

दो जेठ और भतीजे ने मिलकर महिला को बेदर्दी से पीटा।

ग्राम रमतला में रह कर घरेलु काम करने वाली महिला ने कोनी थाने में आकर रिपोर्ट लिखाई की दिनांक 21/04/2023 के रात्रि 10.00 बजे ऊसका जेठ कल्याण सूर्यवंशी एवं नारायण सूर्यवंशी के बीच वाद विवाद हुआ था इस के 10-15 मिनट बाद वो पडोस में फेकु सूर्यवंशी के घर खाना खाने के लिये अपने घर से निकली थी कि उसके घर के सामने नारायण सूर्यवंशी के छोटे भाई का लडका शुभम सूर्यवंशी,निहाल ऊर्फ मोटु,एवं शुभम सूर्यवंशी की मां सरोज बाई आये और हमारे परिवार वालो के साथ तुम्हारे घर वाले वाद विवाद करते है कहते हुये तीनो एक राय होकर अश्लील गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी देते हुये पीड़िता को हाथ मुक्का से मारपीट किये है मारपीट करने से महिला के बांये गाल,सिर में पीछे तरफ दर्द हो रही है एवं प्रीता का लडका सागर बीच बचाव करने आये तो निहाल ऊर्फ मोटु डण्डा से सिर में मारा एवं शुभम सूर्यवंशी ,सरोज बाई हाथ मुक्का से मारपीट किये है जिससे उसके सिर में चोट लगा है घटना को रामअवतार सूर्यवंशी देखे सूने है ,घटना को पीड़िता ने अपने पति दिनेश सूर्यवंशी को बताई एवं साथ लेकर थाना रिपोर्ट करने आयी , कोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां