स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, दिल्ली कोलकाता रायपुर की 20 युवतियां सहित 6युवक हिरासत में ।





प्रतीकात्मक चित्र सांभर इंटरनेट मीडिया
स्पा सेंटर की आड में चल रहे देह व्यापार पर लगाम लगाने रायपुर पुलिस मुस्तैद हो गई है लगभग एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें दिल्ली कोलकाता तथा रायपुर की 20 युवतियों के साथ छह युवक गिरफ्तार किए गए, इससे पूर्व भिलाई में भी ऐसे ही मामले सामने आए थे जहां स्पा सेंटर ओ की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था।
20 युवतियों और छह युवकों के साथ दो संचालक और एक महिला मैनेजर के साथ तो और को भी गिरफ्तार किया है युवती के साथ स्थिति में मिले युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ,दरअसल मसाज की आड़ स्पा सेंटरों में देह व्यापार की शिकायत पुलिस को मिली थी इसके आधार पर अपना प्वॉइंटर भेजकर पुलिस अफसरों ने उसका इशारा मिलते ही दबिश और इन सब को गिरफ्तार किया एसपी सिटी अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि अलग-अलग टीमें अलग-अलग स्थानों पर जाकर स्पा सेंटर मैं जाकर छापेमारी की और उक्त कार्यवाही की।
