उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने मनाया रजत जयंती सालगिरह।
पद्म श्री फुलवासन, पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, डिप्टी कलेक्टर रूपेंद्र पटेल, राम अवतार अग्रवाल के साथ विभीन्न संगठनों शामिल हुए।
आज नगर के सम्मानित नागरिक एवम् उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अपनी विवाह की 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाया। नगर के हटरी धर्मशाला के सभागार में आयोजित रजत जयंती समारोह में अधिवक्ता पटेल के परिजनों के साथ अंचल के पत्रकार संघ, अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ, सिद्ध हनुमान मंदिर समिति, चंदहासिनी पदयात्रा समिति, मोर बाजार महिला समिति, सरस्वती शिशु मंदिर , जिला मिडिया ग्रुप आदि के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पद्मिनी चितरंजय पटेल को बधाई देते हुए उनके सुखी और समृद्ध जीवन की कामना किया। आज
दिन भर छत्तीसगढ़ के रायपुर, महासमुंद, रायगढ़, सारंगढ़, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर आदि विभिन्न जिलों व उड़ीसा से पधारे सामाजिक नेताओं ने अधिवक्ता पटेल के विवाह के रजत जयंती समारोह में शिरकत उन्हें बधाई दी।
समारोह की शुरुवात में जहां गायत्री परिवार, ब्रम्हाकुमार भाइयों, भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों के साथ नगर गणमान्य पंडित भोला शंकर तिवारी, आचार्य देवकृष्ण, आचार्य भगतराम साहू, सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने सामूहिक रूप से स्वस्ति वाचन व मंत्रोच्चार के साथ पटेल दंपत्ति को शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया तो वहीं उपस्थित पद्मश्री फुलवासन, पुलिस अधीक्षक आहिरे व डिप्टी कलेक्टर रूपेंद्र पटेल के साथ राम अवतार अग्रवाल व मीडिया के साथियों ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
आयोजन को डा उत्तम गबेल, सावित्री महंत के गीतों ने यादगार बना दिया तो वहीं सभी संघ के प्रतिनिधियो ने पटेल दंपत्ति के साथ उनके गीतों पर अपने मनमोहक नृत्य के प्रदर्शन से कार्यक्रम रोचक और भव्य लग रहा था । अंत पटेल दंपति ने सभी के स्नेह प्रेम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हमेशा आशीर्वाद बनाए रखने की सबसे कामना किया।