सक्ती जिला अब आकार ले रहा है. सभी अंचल वासियों के लिए उत्साह जनक





सक्ती,- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बहुप्रतिक्षीत सक्ती जिला के गठन को लेकर एक कदम बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ राजपत्र में दिनांक 20अक्टूबर 2021 को सूचना प्रकाशित किया गया है कि जांजगीर जिले की सीमाओं को परिवर्तित करते हुए जिला जांजगीर चांपा के उप खंड सक्ती व डभरा तथा तहसील सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर, नया बाराद्वार, डभरा के सीमाओं को समाविष्ट कर नवीन जिला सक्ती का सृजन प्रस्तावित है ।

तदनुसार इस पर 60 दिवस के भीतर आपत्ति अथवा सुझाव सचिव, राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन, महानदी भवन , अटल नगर नया रायपुर (छ ग) के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। राज्य शासन का यह सभी सक्ती अंचल वासियों के लिए उत्साह जनक है नवीन जिला अब आकार ले रहा है
