July 23, 2025

विकास खंड-बम्हनीडीह संकुल सेमरिया में त्रिवेणी संगम कार्यक्रम संपन्न
(नरवा गरवा घुरवा बारी, सड़क सुरक्षा व पर्यावरण, वैक्सीन टीकाकरण जन-जागरूकता अभियान)


बिर्रा जांजगीर-चांपा-वर्तमान परिवेश में गांधी जी की आत्म निर्भर ग्राम की परिकल्पना संकुल सेमरिया विकास खंड-बम्हनीडीह में परिलक्षित होता दिखाई दे रहा है।उक्त बातें शैक्षणिक भ्रमण में विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके बंजारे ने कही। शा.आर.के.के.उ.मा.वि.सेमरिया के छात्र छात्राओं को ग्राम शैक्षणिक भ्रमण में नरवा गरवा घुरवा बारी के बारे में बीआरसी हिरेन्द्र बेहार जी ने छतीसगढ़ी में विस्तार से बच्चों की जानकारी दी। सड़क सुरक्षा पर्यावरण तथा वैक्सीन टीकाकरण जन-जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए ग्राम शैक्षणिक भ्रमण हायर सेकेंडरी स्कूल से भाटापारा(सोन नाला,गौठान,घुरवा,बारी), ठाकुर देव मोहल्ला,होते हुए शा प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में बीआरसी आपरेटर राजेश कश्यप के द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।


इसी तारतम्य में विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके बंजारे, बीआरसी एच के बेहार विकास खंड अकादमी प्रभारी गोपेश साहू व श्रीमती प्रतिभा साहू के निर्देशन एवं विकास खंड प्रभारी स्वीकृति मंच उमेश कुमार दुबे, संकुल प्रभारी प्राचार्य रमेश मेहरा, सीएससी विश्वनाथ कश्यप व संकुल के प्रधान पाठक के द्वारा विकास खंड-बम्हनीडीह संकुल सेमरिया में नरवा गरवा घुरवा बारी, सड़क सुरक्षा अभियान, वैक्सीन टीकाकरण जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।


गोपेश साहू एवं श्रीमती प्रतिभा साहू ने कहा कि यहां स्कूली बच्चों को गांधी जी की आत्म निर्भर ग्राम की परिकल्पना साथ ही बच्चों को मनोवैज्ञानिक तरीके से तैयार एवं जागरुक किया जा रहा है। वर्तमान परिवेश में सड़क दुघर्टना की भयावह स्थिति से छात्र छात्राओं को अवगत कराया। शाला विकास समिति अध्यक्ष वेदराम कश्यप ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम होना शिक्षक समुदाय के कार्य कुशलता को दर्शाता है मैं साधुवाद देना चाहूंगा पूरे संकुल परिवार व विकास खंड बम्हनीडीह के आदरणीय के के बंजारे व बीआरसी हिरेन्द्र बेहार जी को जिनकी निर्देशन व मार्गदर्शन में बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से गांव की स्थिति के बारे में जानकारी देना क्योंकि वर्तमान परिस्थिति में बच्चे असावधानीपूर्वक रोड क्रॉस करना तेज गति से गाड़ी चलाना ओवरटेक करना नशे की हालत में कम उम्र के बच्चों द्वारा स्टंट करना जो हमारे यातायात नियमों का उल्लंघन माना जाता है जिसके कारण सड़क हादसे का मुख्य स्रोत भी बनता है थोड़ी सी असावधानी लापरवाही एवं मस्ती से जिंदगी खराब करने वाले को उसका खामियाजा भुगतना तो पड़ता ही है साथ में मां-बाप व परिवार दोस्तों को भी भुगतना पड़ता है हमें शासन के नियमों का अवश्य पालन कर सुरक्षित रहना चाहिए। संकुल प्रभारी प्राचार्य रमेश मेहरा व पोडीशंकर सीएससी शैलेश दुबे ने कहा कि बच्चों को अपने गुरूऔ व माता पिता का अवश्य बातें मानकर चलना चाहिए क्योंकि हमारे जो लक्ष्य व उद्वेश्य रहते हैं उनमें इनका हर पल समय सहयोग रहता है आज हम जो भी है उन्हीं का आशीर्वाद है।कार्यक्रम का संचालन सीएससी विश्वनाथ कश्यप व आभार प्रदर्शन विकास खंड प्रभारी स्वीकृति मंच उमेश कुमार दुबे(पीएलसी प्रभारी सेमरिया)ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां