सक्ति में चोरों के हौसले बुलंद, विकलांग महिला के गले से दिनदहाड़े चैन व लॉकेट छीना।




सक्ति –नगर के वार्ड नंबर 04 बुधवारी बाजार सक्ती निवासी गृहणी जो रोजाना रोजाना की तरह शाम को कंचनपुर मार्ग पर अपनी साथी महिलाओं के साथ घूमने गए थे इस समय एक मोटरसाइकिल में सवारा दो अंजान व्यक्तियों ने दिनदहाड़े उसके गले से चेन और लाकेट छीनकर भागने में सफल हो गए । जिसके संबंध में गृहण द्वारा थाना सक्ति में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है उसके अनुसार आवेदिका मधु अग्रवाल पति अशोक कुमार अग्रवाल सक्ती की निवासी है रोजाना कि तरह दिनांक 30.07.2024 के शाम करीब 05.30 बजे अपनी साथियों पुजा अग्रवाल, आशा अग्रवाल एवं तुलसी अग्रवाल के साथ घुमने के लिए कंचनपुर कि तरफ गई थी ,शाररिक रूप से विकलांक होने के कारण आवेदिका विलचेयर से चल रही थी जहां से वापस घर आ रहे थे शाम करीब 06.10 बजे जिन्दल स्कूल कंचनपुर के पास पहूंची तो उसी समय नेशनल हाईवे के तरफ से बिना नंबर प्लेट बाइक से दो व्यक्ति आये और बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति ने आवेदिका के गले से सोने का लाकेट व चैन जिसकी कीमत तकरीब 1,00,000रूपये(1 लाख रूपये ) है को छिन कर दोनों बुधवारी बाजार सक्ती तरफ भाग गए बाइक चालक व्यक्ति ने काला फुल पैंट शर्ट पहना हुआ था और हेलमेट लगाया था तथा पिछे बैठे व्यक्ति पीला रंग का कुर्ता पैजामा पहना था और चेहरा में स्कार्फ बांधा हुआ था। ज्ञात हो की उस मार्ग पर वॉक करने तथा घूमने नगर की कई महिलाएं युवतियां तथा पुरुष हमेशा जाते रहते हैं और इस प्रकार की घटना से उन सबके मन में भय का वातावरण बना हुआ है।