September 16, 2024

जे बी डी ए व्ही में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

सक्ति,स्थानीय स्कूल जे बी डी ए व्ही हायर सेकेण्डरी स्कूल में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति से परिपूर्ण माहौल में मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्यातिथि श्री महेश अग्रवाल जी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,तत्पश्चात उनके द्वारा ध्वजारोहण किया,बच्चो के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया,जयघोष के नारों से पूरा आकाश गूंज उठा।

प्राचार्या के.नागमणि ने सभी बच्चो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए ,इसके महत्व को बताया और कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं जिन्होंने आजाद भारत में जन्म लिया।इसी क्रम में मुख्य अतिथि महेश अग्रवाल जी ने झंडारोहण और झंडा फहराने के बीच का अर्थ बताते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी,चेयरमैन श्री अनिल दरयानी जी ने बधाई देते हुए वीर शहीदों को शहादत को याद कर उनका शुक्रिया अदा किया,जिस की बदौलत हम अपनी सभी इच्छाओं को आसानी से पूरा कर सकते हैं,और अपनी आजादी को अक्षुण बनाने में हमे अपनी जिम्मेदारी खुद उठानी होगी।अध्यक्ष श्री राजकुमार दरयानी ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता की बधाई दी।विशिष्ट अतिथि श्री विजय डालमिया जी,श्री राज शर्मा जी भी बच्चों को बधाई दी।
बच्चो ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से सभी अतिथियों का मन मोह लिया।


जेठा में आयोजित कार्यक्रम हेतु बच्चे रवाना हुए ,अपनी थीम “अनेकता में एकता राष्ट्र की विशेषता” को लेकर।और वहां बच्चो ने बहुत ही उम्दा प्रस्तुति दी,कार्यक्रम के बीच में ही एस पी मैडम अंकिता शर्मा के द्वारा ताली बजा कर बच्चो का उत्साह वर्धन किया।
और स्वतंत्रता दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त।और सांसद कमलेश जांगड़े के कर कमलों से पुरस्कार ग्रहण किया।
पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन हेतु प्राचार्या के. नागमणि राव,चेयरमैन अनिल दरयानी जी अध्यक्ष राजकुमार दरयानी जी,अंकित दरयानी जी छवि दरयानी ने पूरे टीचिंग स्टाफ की सराहना की एवम बधाई दी। उप प्राचार्य आर एन धीवर,विशाल यादव, कृष्णा राव,श्रेया द्विवेदी,भावना सोन,राजेश पटेल, पी आर पटेल,कपिल पटेल,हिमांशु देवांगन, पी पी गोस्वामी,सूरज चौहान,पूर्णिमा कसेर,कंचन कसेर,नजमा खान,गंगा कसेर,ज्योति निर्मलकर, आसमीन् खान,किरण जयसवाल,बबली चौहान,अंजली राज,मनीषा रत्नाकर,इंदू विश्वकर्मा,अंजली देवांगन,सजदा खान सुमन पटेल,मधु पटेल,दीपा देवांगन,कोमल यादव ने पूरा सहयोग देकर पूरे आयोजन को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुर्खियां