अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिकी हेतु रखने वाला आरोपी 07 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार।
अवैध शराब, जुआ एवं गांजा बिकी एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिया जा रहा था जिसके परिपालन में दिनांक 31.01.2025 को अवैध शराब रेड कार्यवाही पर अवैध शराब रखकर परिवहन करने की सूचना मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चंद्रपुर (डभरा) सुमित गुप्ता को सूचना के बारे में अवगत कराकर कुशल दिशा निर्देशन प्राप्त होने पर ग्राम देवरघटा में आरोपी मुदित राम मनहर पिता रामचंद मनहर उम्र 52 साल साकिन देवरघटा थाना हसौद जिला सक्ती (छ.ग.) द्वारा एक पीले रंग की पांच लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन में करीब पांच लीटर भरी हुई कच्ची महुआ शराब कीमती करीब 500/रू एवं एक पीले रंग की 02 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन में करीब दो लीटर भरी हुई कच्ची महुआ शराब कीमती 200/रू कुल 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीब 700/रू को वजह सबूत में जप्चत कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी रामलाल मनहर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही निरीक्षक विन्टन साहू थाना प्रभारी हसौद के नेतृत्व में प्र.आर. परमानंद घृतलहरे, आर. कमलेश धारिया, राजेश कुमार यादव, शिवगोपाल रात्रे, बृजमोहन नेताम का विशेष योगदान रहा है।